मुजफ्फरनगर । मुफ्त के पकौड़े के चक्कर में पुलिसकर्मियों की दुकानदार से झडप हो गई। नावल्टी चौराहे पर स्थित एक पकौडे की दुकान पर कुछ पुलिसकर्मी जीप में सवार होकर पकौडे लेने के लिए पहुंचे थे। कर्मचारी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पकौडे लेने के पश्चात पैसे नहीं दिए। कर्मचारी ने पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार करते हुए गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर पुलिसककर्मियों व कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गयी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें