सोमवार, 17 जनवरी 2022

भाजपा पदाधिकारियों ने की चुनाव को लेकर बैठक



मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार भूपेन्द्र सिंह चौधरी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने  मंत्री  को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

बैठक में मुख्य वक्ता भूपेन्द्र सिंह चौधरी  चुनाव तैयारियों को लेकर सभी बिन्दुओ पर सिलसिले वार समीक्षा की और आगामी चुनाव को लेकर उपस्थित सभी पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते कहा कि सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुखो को साथ लेकर घर-घर जाकर अधिक से अधिक सम्पर्क व संवाद करे।

बैठक में मुख्य रूप रूप से जिला प्रवासी गजेन्द्र सलुजा, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुनील दर्शन, सचिन सिंघल, मीडिया प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, गोपाल महेश्वरी, विजय वर्मा, सचिन सैनी, अनिल राठी, कुशवेन्द्र तोमर, अजंलि चौधरी, विजय प्रजापति, श्रवण मोघा, कार्तिक काकरान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...