मंगलवार, 4 जनवरी 2022
छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का किया सम्मान
मुजफ्फरनगर । सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी मुजफ्फरनगर में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता -पिता को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश गर्ग मैसर्स प्रकाश ट्रेडिंग कंपनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें सरस्वती वंदना के पश्चात बहन नीलम द्वारा प्रेरणादायक एकल गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान संजय अग्रवाल जी द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि अपने विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी के छात्र-छात्राएं गत कई वर्षों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की वरीयता सूची में जनपद में स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जिन्होंने ने केवल जनपद का नाम रोशन किया है अपितु वे आज विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की सेवा भी कर रहे हैं अपना विद्यालय संस्कारित शिक्षा और मूल्यपरक शिक्षा के लिए जाना जाता है हम अपने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर आधारित संस्कार भी प्रदान कर रहे हैं जिसके कारण आज हमारे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं सद्चरित्र होकर देश भर में अनेकों क्षेत्रों में अपने संस्कारों के साथ सेवा दे रहे हैं हमें गर्व हो रहा है कि गत वर्ष भी अपने विद्यालय से कई छात्र छात्राओं ने जनपद में स्थान प्राप्त किया जबकि बहन छवि ने पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया जबकि भैया वैभव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इन दोनों को प्रशासन द्वारा एक-एक टैबलेट के साथ-साथ ₹21000-21000 के चेक पुरस्कार स्वरूप दिए गए आज हम सभी को खुशी हैं कि जिन माता-पिता के संरक्षण में रहते हुए छात्र छात्राओं ने विद्यालय द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर बोर्ड की मेरिट में स्थान प्राप्त किया है आज उनको भी विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया जा रहा है जो सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा दायक है हम सभी को भी आगे इसी प्रकार का प्रयास करना है ताकि हमारे भैया बहन अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर तरक्की की राह पर बुलंद ऊंचाइयों तक पहुंच सके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमान जयप्रकाश जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर छात्र-छात्राओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा की अपने सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा जनपद में स्थान प्राप्त कर विद्या भारती का गौरव बढ़ाया गया है मैं इस बात से अभिभूत हूं कि मुझे आज ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का शुभ अवसर दिया गया है विद्यालय की प्रबंध समिति बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रही है। छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन दे रही है इस बात की मुझे खुशी है हमें हमेशा अच्छे कार्यों को करते हुए अपने र्यक्रम में उपस्थित श्याम लाल बंसल द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया जबकि कार्य प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान वेद प्रकाश सिंहल जी के द्वारा विद्यालय की भावी योजनाओं से सभी को परिचित कराया गया साथी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गई उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आज आईएएस और पीसीएस आईपीएस बनकर कर देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया मान्य प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मुख विद्यालय के भौतिक विकास हेतु विद्यालय की चारदीवारी तथा विद्यालय के प्रांगण में सीसी के ब्लॉक्स लगाने की बात रखी जिसे हेतु मुख्य अतिथि द्वारा अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने की बात कही गई । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मुकेश शर्माद्वारा किया गया।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें