मुजफ्फरनगर । जलते कोयले की अंगीठी से निकले जहरीले धुएं ने घर के दो चिराग बुझे दिय। रात के समय ठंडसे बचने के लिए चारपाई के नीचे जलते कोयले की अंगीठी रखकर सोए दोनों सगे भाई-बहन सुबह मृत पाए गए। एक साथ घर के दो चिराग बुझने से गांव में भी कोहराम मच गया। 15 साल की बहन और 13 के भाई के शव देखकर गांव कराह उठा। मां-बाप के करुण कृंदन सुन क्षेत्र के लोग भी सिंहर उठे। सोमवार देर रात घटी इस ह्रदय विदारक के बारे में मंगलवार को लोगों को जानकारी मिली।
मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू कलां में ठंड से निजात पाने के लिए कमरे में जलाई गई कोयले की अंगीठी काल बनकर भाई-बहन पर टूट पड़ी।गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति के दो बच्चे 15 साल की लड़की नेहा और 13 साल का लड़का अंश सोमवार रात अच्छे -भले खाना खाकर अपने कमरे में सोए थे। कड़कड़ाती ठंड से निजात पाने के लिए दोनों बच्चों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली और उसे अपनी चारपाई के नीचे रखकर सो गए। कमरे में खिड़की और दरवाजे बंद होने के कारण अंगीठी से निकला जहरीला धुआं चारों और फैल गया। धुएं से दोनों भाई-बहन की रजाई में सोते-सोते ही दम घुटने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह जब दोनों बच्चे देर तक नहीं उठे तो परिजनों ने उनके कमरे में पहुंच कर देखा। दोनों बच्चों के शव लिहाफ में दबे मिले। दो बच्चों की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रजापति के केवल दो ही संतान थी और दोनों एक साथ जहरीले धुएं के चलते काल का ग्रास बन गई।
गांव वाले स्तब्ध, परिवार में मचा कोहराम
हृदयविदारक घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। राजेन्द्र प्रजापति के परिवार में कोाहराम मचा है। राजेन्द्र और उसकी पत्नी का विलाप देखकर लोगों के आंसु नहीं रुक रहे। एक साथ के दो बच्चों की मौत की खबर जिसने भी सुनी उसके भी आंसु नहीं रुक पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें