मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगी के मामलों में कार्रवाई करते हुए 79,995 रुपये वापस करा दिए ।
अजय कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द निवासी मुकल्लमपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा लोन दिलाने के बहाने मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए CASHFREE & ACTIVEPAY को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 50,000 रूपये में से 22,000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।
श्रीमती प्रमिला सिंह पत्नी अनिल कुमार निवासी आन्नद विहार सर्कुलर रोड़ थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 57,995 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYU को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धन राशि 57,995 रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें