मुजफ्फरनगर। शहर की दो बेटियों ने नायाब उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तराखंड की 12 हजार 500 फीट ऊंची केदारकांठा चोटी पर विजय पताका फहराई है। चोटी पर पहुंचकर दोनों ने टीम के साथ तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक की गई मेहनत की बदौलत उन्हें यह कामयाबी मिली है।
इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन की 26 लोगों की टीम के साथ केदारकांठा चोटी के दिसंबर, 2021 में रवाना हुई थी। टीम में शहर की बेटी पूजा वर्मा और नीशू सैनी भी थी। दोनों ने बताया कि 12500 फीट पर माइनस पांच डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच चढ़ाई करनी पड़ी। यात्रा जोखिम भरी होने के साथ-साथ सुखद अहसास देने वाली थी।
चोटी पर पहुंचकर तिरंगा फहराया तो बेहद खुशी हुई। दोनों मुजफ्फरनगर की पहली पर्वतारोही है, जिन्होंने यह चोटी फतेह की है। यात्रा में इनके साथ ट्रैक लीडर अंकित शर्मा, सुरजीत कुमार, मनीषा राजपूत, पूनम पाल, साहिल और नदीम शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें