नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत एक माह पहले अपने निवास पर बाथरूम में फिसलकर चोट का शिकार हो गए थे। चौधरी नरेश टिकैत को लगी इस चोट के कारण लगातार पीडा के ऑपरेशन के लिए दिल्ली अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां कल रात्रि में चौधरी साहब का आपरेशन किया गया।
आज चौघरी नरेश टिकैत का हालचाल जानने के लिए चौधरी साहब के खास मित्र दिल्ली अस्पताल पहुंचे। चौधरी नरेश टिकैत के परममित्र कमल मित्तल ने बताया कि चौधरी नरेश टिकैत अब ठीक हैं और उनकाआपरेशन सफल रहा, चौधरी टिकैत जल्द ही घर लौट आएँगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें