मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर व अन्य सपा व रालोद नेता अनिल लोहिया, दीपक बंसल, अंसार आढ़ती, अनिल जैन मौजूद रहे । सौरभ स्वरूप ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने अपने पिताजी स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप को याद करते हुए कहा कि उनके विकास कार्यों को शहर की जनता याद कर रही है। स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के विकास के एजेंडे पर लोग उन्हें समर्थन देकर समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही पार्टियों को मुहंतोड जवाब देंगे। शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें