शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किए ताबड़तोड़ शिलान्यास



मुजफ्फरनगर । चेयरमैन  अंजू अग्रवाल द्वारा शहर वासियों को एक करोड 36 लाख रुपए की सौगात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबडतोड शिलान्यास किये। बोली जनता अंजू अग्रवाल है तो मुमकिन है आज  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के द्वारा प्रेमी छाबड़ा  विवेक चुग राहुल पवार  सलेकचंद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल व  मनोज लेमन व पालिका कर्मचारियों के साथ नगर के कई मुख्य स्थानों पर लगभग एक करोड़ 36 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्य किया गया इस कड़ी में गांधी कॉलोनी वार्ड संख्या 9 एवं 29 मै हनुमान मंदिर से लेकर गांधी वाटिका तक अंकन 40 लाख रुपए की लागत से एसडीबीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर संबंधित दोनों सभासद गन श्री प्रेमी छाबड़ा एवं श्री विवेक चुग द्वारा नारियल तोड़कर सड़क का लोकार्पण  किया गया माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए की यथाशीघ्र सड़क पर थर्मो प्लास्टिक लाइन एवं कैट आई लगाए जाने का कार्य गुणवत्ता परक पूर्ण करें इसके पश्चात वार्ड संख्या 11 श्री राहुल पवार माननीय सभासद के वार्ड में नई मंडी में बालाजी चौक से लेकर कुकड़ा रोड चौराहे तक अंकन 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली डेंस रोड का श्री राहुल पवार एवं श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया तत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अंकन 34 लाख रुपए की लागत से रुड़की चुंगी  पर पालिका भूमि मैं 1000 वर्ग मीटर मैं एम आर एफ सेंटर अर्थात मेटेरियल रिकवरी सेंटर का श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर शिलान्यास किया गया इस अवसर पर श्री मोहन तायल द्वारा कहा गया की एमआरएफ सेंटर के निर्माण से नगर में कूड़े की एक बड़ी समस्या का निराकरण होगा इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष महोदय एवं श्री सलेक चंद मा सभासद वार्ड संख्या 30 मोहल्ला जनकपुरी में अंकन 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली दो सड़कों एवं आरसीसी नालियों के निर्माण का शिलान्यास क्षेत्रीय सभासद तथा श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात रुड़की रोड पर रामपुरी गेट के पास से राधा कृष्ण कुष्ठ आश्रम की ओर  ₹10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास श्री मोहन तायल भाजपा नेता द्वारा नारियल तोड़कर शुभारंभ कराया गया इसके बाद मोहल्ला लद्धावाला वार्ड संख्या 36 में दुर्गम स्थल पर जहां दोनों दीवारों के बीच कच्चे ना ले मैं बह रहे पानी के के स्थान पर  आवागमन को सुलभ करने हेतु सड़क तथा दोनों ओर आरसीसी नाली के अंकन 17 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्य का श्री मोहन तायल भाजपा नेता के द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया गया प्रथक प्रथक स्थानों पर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा कराए गए विकास कार्यों तथा कराए जाने वाले कार्यों की क्षेत्रीय नागरिक गण के द्वारा मुक्त कंठ  से प्रशंसा की गई पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर प्रेमी छाबड़ा विवेक चुग  राहुल पवार श्री सले क चंद सभासद गण के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन तायल मनोज लेमन अशोक धींगरा  मनोज बालियान लिपिक गण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...