बुधवार, 19 जनवरी 2022

यूपी में इस बार किसकी सरकार!


लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के सर्वे में बीजेपी की वापसी की उम्मीद जताई गई है। इस सर्वे में 11 लाख लोगों की राय ली गई है। ऐसे में इसे अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

यूपी में किसे कितनी सीटें ?

जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है। बीजेपी को यूपी विधानसभा 2022 में 245-267 सीटें मिल सकती हैं। 2017 में बीजेंपी को 312 सीटें मिली थीं। सपा को इस बार 125-148 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि 2017 में पार्टी 47 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस के हाथ 3-7 सीटें आ सकती हैं। बसपा की 5-9 सीटों पर जीत हो सकती है तो अन्य 2-6 पर विजय हासिल कर सकते हैं।

 

किसे कितना वोट 

बीजेपी को इस बार 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं, 2017 के मुकाबले 1 फीसदी अधिक। वहीं सपा को 34 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जोकि पिछले चुनाव से 12 फीसदी अधिक है। कांग्रेस को 2017 की तरह 6 फीसदी वोट मिल सकता है तो बसपा 22 फीसदी की बजाय सिर्फ 10 फीसदी वोट लेती दिख रही है। अन्य के खाते में 9 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 


सीएम पद के लिए कौन आगे? 

जी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सबसे अधिक लोग 47 फीसदी लोग योगी को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं। दूसरे स्थान पर अखिलेश यादव है, उन्हें 35 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया है। मायावती को महज 9 फीसदी लोग इस बार मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। 5 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पहली पसंद बताया है। 4 फीसदी अन्य किसी नेता को सीएम बनाना चाहते हैं। 


जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 73 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया तो 65 फीसदी लोगों ने महंगाई को सबसे अहम मुद्दा बताया है। 54 फीसदी लोग विकास को और 39 फीसदी ने आवारा पशुओं की समस्या को सबसे बड़ा बताया है। 23 फीसदी ने बिजली की कीमत के मुद्दे को बड़ा बताया है। 11 फीसदी लोगों ने हेल्थकेयर को बड़ा मुद्दा कहा।

पश्चिमी यूपी में सपा को फायदा

सर्वे में कहा गया है कि पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर बीजेपी को 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जोकि पिछले चुनाव से करीब 5 फीसदी कम है। सपा को करीब 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि पिछली बार पार्टी को इस क्षेत्र में 22 फीसदी वोट मिले थे। बीएसपी का वोट शेयर 21 से गिरकर 14 फीसदी पर रह सकता है। कांग्रेस को 6 और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने की भविष्यवाणी की गई है। ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिमी यूपी में बीजेपी को 33-37 और सपा को भी 33-37 सीटें मिल सकती हैं। बीएसपी को 2-4 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...