कैराना । पलायन और कानून व्यवस्था को लेकर कैराना से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चुनाव अभियान की शुरुआत अबकी बार तीन सौ पार का नारा देते हुए की।
चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर कानून व्यवस्था और 2017 से पहले पलायन को बड़ा मुद्दा बनाने में जुटी है। पश्चिमी यूपी में पहले फेज की वोटिंग से पहले प्रचार अभियान का आगाज करते हुए गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना पहुंचे। यहां उन्होंने 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारों के बीच घर-घर जाकर पर्चे बांटे और बीजेपी के लिए वोट मांगा। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने इस दौरान उन परिवारों से भी मुलाकात की जो कभी यहां से पलायन कर चुके थे और राज्य में योगी सरकार बनने के बाद वे लौटकर आए। हल्की-हल्की बारिश के बीच भगवा टोपी और स्टॉल लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शाह गलियों में पैदल घूमे और घर-घर जाकर लोगों को पर्चे बांटे। लोगों के हाथ में पर्चे देकर कमल के निशान पर वोट की अपील करते दिखे। इस दौरान बड़ी संख्या में उमड़े भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम और भारत माता की जय के अलावा योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस मौके पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, भाजपा पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल पार्टी प्रत्याशी मृगांका सिंह व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें