रविवार, 16 जनवरी 2022
गौरव, सौरभ, राकेश शर्मा या अरविंद त्यागी, सदर विधानसभा पर फंसा पेंच
मुजफ्फरनगर। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं हालांकि समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन और कॉन्ग्रेस द्वारा सदर विधानसभा से अभी प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है। वहीं बीजेपी द्वारा कपिल देव अग्रवाल व बहुजन समाज पार्टी से पुष्पांकर पाल को प्रत्याशी बनाया गया है। वही बुढाना विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक उमेश मलिक को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है। गठबंधन से राजपाल बालियान एवं बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद अनीस को प्रत्याशी घोषित किया गया है। खतौली विधान सभा सीट वर्तमान विधायक विक्रम सैनी को भाजपा से प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से हाल ही में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा माजिद सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। कांग्रेस द्वारा अभी तक कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। बात करें मीरापुर विधानसभा सीट की तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार भी जमीनी नेता को तवज्जो ना देकर हेलीकॉप्टर नेता बागपत के रहने वाले प्रशांत गुर्जर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन से पुरखों की विरासत को संभालने के लिए युवा नेता चंदन सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा वर्तमान के जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी के भाई सलीम कुरैशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बात करें पुरकाजी विधानसभा जो कि एससी कोटे में सुरक्षित विधानसभा मानी जाती है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्तमान विधायक प्रमोद ऊंटवाल गठबंधन से पूर्व विधायक अनिल कुमार एवं बहुजन समाज पार्टी से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर चरथावल विधानसभा सीट जयपुर में विधायक रहे एवं बाद में राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद लोगों के बीच रहकर कार्य करने वाले विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया गया है। गत वर्ष कोरोना काल में कोरोना से पीड़ित होने के बाद राज्य मंत्री विजय कश्यप का देहांत हो गया था। समाजवादी रालोद गठबंधन से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक को प्रत्याशी बनाया गया है। अभी 2 दिन पूर्व कांग्रेस का दामन छोड़ हाथी पर सवार होने वाले पूर्व गृह राज्य मंत्री शहीदों जमा के बेटे सलमान शहीद को बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है जिसको लेकर पूर्व के विधानसभा प्रभारी अरशद राणा द्वारा पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन लाइन पर ₹67 लेने के बाद टिकट ना करने का भी आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने टिकट अगर घोषित नहीं होता है तो आत्महत्या करने की चेतावनी तक दे डाली थी। कांग्रेस द्वारा अभी भी जिले की सभी विधानसभा को लेकर सभी प्रत्याशियों को विचाराधीन डाला गया है। बात करें सदर विधानसभा की पूर्व में दो बार विधायक एवं राज्यमंत्री का दर्जा लेने वाले वर्तमान में सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल को तीसरी बार पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। ऐसे में समाजवादी पार्टी अभी तक अपने सदर विधानसभा को लेकर पत्ते दबा कर बैठी हुई है। बात करें पूर्व में राजनीतिक परिवार मंत्री स्वर्ग चितरंजन स्वरूप के परिवार से तो उनके दोनों बेटे गौरव स्वरूप और सौरव स्वरूप उर्फ बंटी टिकट को लेकर लगातार लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। वही पूर्व बसपा से सदर विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले राकेश शर्मा के लिए पार्टी के 2 बड़े नेता टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। वही वर्तमान में शाहपुर से ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी का नाम भी प्रकाश में आ रहा है। जिसको लेकर रालोद के कई नेता दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मुलाकात भी कर चुके हैं। जिसको लेकर सदर विधानसभा में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन को प्रत्याशित को लेकर पेंच फंसा हुआ है। देखते हैं कि अब गठबंधन से किस प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाता है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें