शनिवार, 8 जनवरी 2022

राजनीतिक होर्डिंग पर चला आचार संहिता का हथौड़ा

 



मुजफ्फरनगर । चुनाव के ऐलान के बाद आचार सहिंता लागू होते ही तमाम स्थानों पर लगे चुनावी और राजनीतिक होर्डिंग व प्रचार सामग्री को हटाने का अभियान शुरू हो गया है।
 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोकवाणी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता लागू कराने के संबंध में एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के साथ जनपद में आज से आदर्श आचार संहिता लागू कराने के संबंध में एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आहूत की गई। 
*जिसके अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी महोदय/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी जनपद मुजफ्फरनगर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था में तत्काल रुप से सख्ताई कर दी जाए एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। 
उपरोक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी श्री अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

एसडीएम जानसठ के आदेश पर आदर्श आचार सहिंता का पालन शुरू कराते हुए यह अभियान शुरू कर दिया गया। एसडीएम जयेंद्र कुमार ने सड़कों से राजनीतिक दलों के फ्लेक्स बोर्ड हटवाना शुरू कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...