शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

अनिल दुजाना दिल्ली में गिरफ्तार


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर 75 हजार के इनामी अनिल दुजाना को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंडावली से दबोच लिया। वह वर्ष दो साल पहले हुई अपने एक जानकार की हत्या का बदला लेने दिल्ली आया था। पुलिस ने दुजाना के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों में दिल्ली के मयूर विहार निवासी रकम सिंह और गौतमबुद्ध नगर के मिलक खटाना गांव निवासी सचिन गुर्जर शामिल हैं। इन दोनों पर भी कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। अनिल दुजाना की गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जबकि बुलंदशहर में भी एक हत्या के मामले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

डीसीपी मनोज सी के मुताबिक, उनकी टीम को सूचना मिली कि सुनील उर्फ अनिल दुजाना अपने दो साथियों के साथ यमुनापार के मंडावली इलाके में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां बदमाश सचिन गुर्जर को एक कार में देखा गया। पुलिस ने उसे एक पिस्टल के साथ धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर अनिल दुजाना और रकम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो पिस्टल बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वर्ष 2020 में संपत्ति विवाद में विरोधी सुंदर भाटी गिरोह के बदमाशों ने अनिल के करीबी राहुल की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर अनिल नाराज था और वह इसका बदला लेना चाहता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...