मुज़फ्फरनगर । देश की बड़ी निजी कंपनियों के खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर मुजफ्फरनगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पहुंचकर देश की निजी कंपनियों पर हजारों करोड रुपए गरीबों का दबाने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दिया। जिला कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने ज्ञापन में कहा कि देश की दिग्गज कंपनी है पल्स और सहारा ने देश के गरीब लोगों का हजारों करोड़ रूपया चूसा हुआ है।
पल्स कंपनी ने गरीब देशवासियों का 10 हजार करोड रुपए ले रखा है और सहारा कंपनी ने देशवासियों का 25 हजार करोड़ रूपया डकार रखा है और वह देने का नाम नहीं ले रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने देश की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों का पैसा दिलाने में नाकाम साबित हुई है। हम गरीबों का पैसा हजम नहीं होने देंगे चाहे हमें किसी भी हद तक जाना पड़े।
फिलहाल सरकार पर दबाव बनाने के लिए ज्ञापन वह धरने दिए जाएंगे यदि सरकार गरीब लोगों का धन वापस नहीं कर पाती है तो हम हड़ताल और अन्य तरहा से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें