रविवार, 9 जनवरी 2022

गुलदार का शव मिलने से सनसनी


हरिद्वार। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि फेरुपुर से गैंडीखाता जाने वाली सड़क पर एक कालोनी के पास गुलदार का शव मिला है। प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत सड़क हादसे से मानी जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार का शव सड़क पर पड़े होने की सूचना दी थी। मृतक गुलदार की आयु एक साल के करीब है। गुलदार के नाखून, पंजे आदि सभी अंग सुरक्षित हैं। गुलदार के सिर पर गंभीर चोट भी लगी हुई है। गुलदार के शव को कब्जे में लेकर हरिद्वार रेंज कार्यालय में लाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही गुलदार की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...