सोमवार, 31 जनवरी 2022

सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का जोरदार जनसंपर्क







 मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ इंद्रा कॉलोनी व फ्रेंड्स कॉलोनी में घर-घर पहुंच कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों के हितों में काम किये हैं।

कपिल देव ने बताया कि योगी सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी, बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली, पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है।

इसके बाद कपिल देव अवध विहार पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया। कपिल देव ने भाजपा के प्रति जनसमर्थन के लिए सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है।

कपिल देव ने बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपति राजन जैन की फैक्ट्री पर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में बेहतर माहौल से कारोबारी कंपनियों का विश्वास बढ़ा है। इसके बाद कपिल देव ने अंसारी रोड, रामपुरी सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर सभी से सहयोग मांगा है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, विजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पाराशर, हरेंद्र पाल, जगदीश पांचाल, सभासद प्रेमी छाबड़ा, सागर वत्स, मलखान सैनी, नमीष चंदेल, पिंटू त्यागी, अनुराग पाल, दिनेश पाल, शुभम शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रशांत कूकड़ा, नवनीत गुप्ता, रविकांत शर्मा, अर्ष सिंघल, रामकिशन शर्मा, सुभाष शर्मा, दिनेश कुमार, प्रमोद बलभद्र, रविंद्र प्रधान, सुनील प्रधान, अंकित, प्रिंस कुमार, मनोज गुर्जर, नजर सिंह, सुभाष पांचाल, मुकेश पाल, राजवीर सिंह, प्रवीण पाल आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...