सहारनपुर। अपने निवास स्थान पर इमरान मसूद द्वारा की गई बैठक पर प्रशासन ने एक्शन करते हुए मुकदमा किया गया है।
आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर यह मामला दर्ज हुआ। इमरान मसूद ने अपने निवास स्थान पर बिना अनुमति के कार्यक्रम किया था। उन्होंने सपा में जाने की घोषणा को लेकर अपने निवास स्थान पर बैठक के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली थी। इसे लेकर सहारनपुर के कुतुबशेर में इमरान मसूद सहित 10 के नामजद व 300 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें