नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 10 जनवरी को यूपी में पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन होगा। दस फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे, बीस फरवरी तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवे चरण में, तीन मार्च को छठे, छह मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा।
पंजाब व उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होंगे। दस मार्च को वोटों की गिनती होगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज यह ऐलान किया। इस बार मतदान का समय एक घंटे बढाया गया है। सभी उम्मीदवारों को फिजीकल के बजाय दूसरे वर्चुअल माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। पंद्रह जनवरी तक कोई रोड शो पदयात्रा साइकिल व बाइक यात्रा व जन सभा निकालने की इजाजत नहीं होगी। डोर टू डोर प्रचार में चार लोगों को अनुमति होगी। विजय यात्रा पर भी पाबंदी रहेगी। जनसभा व रैली कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप प्रशासन की अनुमति से ही कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित की जा सकेगी। हेट स्पीच और अफवाहों पर खास नजर रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें