गुरुवार, 6 जनवरी 2022

मीरापुर में विस्फोट से पुत्र की मौत, पिता गंभीर


मुजफ्फरनगर । गुरुवार की सुबह मीरापुर के मोहल्ला तीरगर निवासी करीमुद्दीन के घर में अचानक से एक बड़ा धमाका हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। आनन-फानन में मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर धमाके में करीमुद्दीन तथा उसका पुत्र उवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों तरफ खून के छींटे दिखाई दे रहा थे। इस दौरान लोगों ने घायलों को मेरठ अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उवेश को मृत घोषित कर दिया।

मीरापुर के मोहल्ला तीरगर में हुए धमाके के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीमुद्दीन के स्वजन मौके पर पड़े खून व अन्य अवशेषों को छिपाने में जुट गए। जिसकी सूचना के बाद सीओ शकील अहमद व इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू की। सीओ शकील अहमद ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...