मंगलवार, 18 जनवरी 2022

वायरल वीडियो में बोले इमरान मसूद : मुझे कुत्ता बना दिया है


 सहारनपुर । कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे इमरान मसूद को तगड़ा झटका लगा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रहे वह राजनीतिक दलों पर करारा प्रहार करते हैं। वह कह रहे हैं मुझे कुत्ता बना दिया है। इस वीडियो में इमरान मसूद कह रहे हैं कि अगर सारे मुसलमान एक हो जाएं तो दूसरे उनके पैर पकड़ते फिरेंगे। उनका कहना है कि इस स्थिति में उन्हें दूसरों के पैर पकड़ने पड रहे हैं उन्हें कुत्ता बना दिया है।

 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सहारनपुर देहात और बेहट विधानसभा सीट पर जीत मिली थी, जिसके बाद से कांग्रेस में इमरान का वजूद लगातार बढ़ रहा था। कुछ माह पहले ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली का प्रभारी बनाया था, लेकिन इमरान कांग्रेस छोड़कर पहले बसपा में जाने की जुगत में लगे थे। बसपा में उनकी एंट्री लगभग तय हो गई थी, लेकिन सहारनपुर के एक नेता ने मौके पर अड़ंगा लगा दिया, जिसके चलते इमरान की बसपा में एंट्री नहीं हो सकी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...