मंगलवार, 25 जनवरी 2022

संजीव बालियान ने सपा को बताया गुंडों का गिरोह, पूछा अखिलेश ने नोट छापने की फैक्ट्री लगा रखी है क्या?


मेरठ। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सपा को दंगाइयों को संरक्षण देने वाली पार्टी बताते हुए सवाल किया कि अखिलेश ने अपने घर में नोट छापने की फैक्ट्री लगा रखी है क्या? 

मंगलवार को मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालियान ने कहा कि सपा के प्रत्याशियों की सूची में दंगाई और माफिया शामिल हैं। जनता इनकी सूची देखकर ही वोट करे। संजीव बालियान ने कहा कि सपा गुंडों का गिरोह है। जहां हर जिले में गुंडे इकठ्ठा हो गए हैं। 2012 से 2017 और 2017 से 2022 का शासन देखकर तय करें कि भाजपा को क्यों दोबारा जिताना है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आजम खां हुआ करते थे। मैं कवाल कांड को नहीं भूल सकता हूं। मुझे पता है, दो बच्चों के हत्यारों को आजम खां के कहने पर किस तरह छोड़ा गया। मुजफ्फरनगर के एसएसपी-डीएम का तबादला नहीं होता तो दंगा नहीं होता। दंगे का असली जिम्मेदार सपा है। 

कैराना पलायन के मुद्दे पर डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास किया है। विकास को मुद्दा बना रहे हैं तो जो गलत हो रहा था वह भी मुद्दा है। कैराना पलायन को लोगों को याद दिलाना इसलिए जरूरी है कि वह भूल ना जाएं। 

संजीव बालियान ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास किया है। बेहतर कानून व्यवस्था दी। इंफ्रास्ट्रक्चर में भाजपा से ज्यादा काम किसी ने नहीं किया। पश्चिम में सड़कों का जाल बिछ गया है। किसानों को लेकर संजीव बालियान ने कहा कि विपक्षी सिर्फ बोलते हैं, भाजपा ने किसानों के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया। योगी सरकार बनते ही किसानों का 36 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया। किसानों को सम्मान निधि दी गई। बिजली की व्यवस्था आज सबसे बेहतर है। अखिलेश द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने पर बालियान ने कहा कि उन्होंने अपने घर में नोट छापने की मशीन लगा रखी है क्या?

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...