रविवार, 9 जनवरी 2022

कोरोना और चुनाव दोहरी चुनौती


मुजफ्फरनगर । भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  चन्द्रभूषण सिंह व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को पूरी पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वस्थ तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध हैं। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुये बताया कि जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी व स्वस्थ विधानसभा चुनाव कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। विधानसभा चुनाव के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आयोग ने 15 जनवरी 2022 तक किसी भी तरह का रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा आदि पर पूर्णतया रोक लगा दी है। इस दौरान किसी भी राजनैतिक दल व किसी अन्य के द्वारा किसी प्रकार का रैली, रोड शो, जन सभा नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि 15 जनवरी 20222 के बाद कोविड-19 की स्थिति एवं आयोग के दिशा निर्दंेशों के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप/मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा हैं। उन्होने मीडिया बन्धुओ से भी अपील करते हुये कहा समाचार पत्रो व विभिन्न टी0वी0 चौनलो व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। 

     जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 01 नवंबर 2021 से पांच दिसंबर 2021 तक 35 दिन मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम किया गया। 05 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर मे वर्तमान में कुल 2020826 मतदाता हैं जिसमें 1083002 पुरूष एवं 937688 महिला मतदाता तथा 136 थर्ड जेन्डर के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में 18-19 वर्ष के 24705 मतदाता व अन्य 136 मतदाता भी अहम भूमिका निभाएंगे। एक बूथ पर 1200 अधिकतम 1250 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार 314 क्रिटिकल और 155 वल्नरेबल हेमलेट बूथ चिन्हित किये गये हैं। पारदर्शिता के लिए 1126 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कुल 862 मतदान केन्द्र व 2251 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 25 जोनल मजिस्ट्रेट व 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी हैं। आचार संहिता को सुचारू पालन कराने के लिये जनपद में 36 एम0सी0सी0 टीम 01 मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, 18 उड़नदस्ता तथा 18 स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया गया। । उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराया जायेगा। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक  यादव ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में 238 अपराधी व्यक्ति जिला बदर किये गये तथा 200 को जिला बदर करने के आदेश दिये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा बल  एवं उडन दस्ते तैनात कर दिये गये है जिससे कि सीमाआंें पर अवैध शराब, भारी मात्रा में नगदी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके। तथा शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लाते हुए आगामी 2-3 दिवस मे शत-प्रतिशत शस्त्र जमा करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। साथ ही किसी भी सूचना के लिए पुलिस विभाग के 9011112112 पर गोपनीय जानकारी या सूचना उपलब्ध करा सकता है। 

उपजिला निर्वाचन अधिकारी  नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 14.01.2022 दिन शुक्रवार, नाम निर्देशन हेतु  अन्तिम दिनांक 21.01.2022 दिन शुक्रवार, निर्देशनों के नाम की जांच दिनांक 24.01.2022 दिन सोमवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 27.01.2022 दिन गुरुवार तथा मतदान दिनांक 10.02.2022 दिन गुरुवार एवं मतगणना 10.03.2022 को दिन गुरुवार आयोग द्वारा निर्धारित किये गय है। जनपद के समस्त विधानसभाओं के क्षेत्रों के नामांकन स्थल कलैक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालयों में की जायेगी। जिसमें 11- बुढाना क्षेत्र का नामांकन न्यायालय अपर कलक्टर/अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, 12-चरथावल का नामांकन न्यायालय उपसंचालक चकबन्दी, 13- पुरकाजी (अनुसुचित ज0जा0) का नामांकन न्यायालय अपर कलेक्टर/अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व, 14-मुजफ्फरनगर का नामांकन न्यायालय /कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, 15- खतौली का नामांकन न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, 16-मीरापुर क्षेत्र का नामांकन न्यायालय चकबन्दी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में किया जायेगा। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर समस्त नियन्त्रण हेतु जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसमें अपर मुख्य अधिकारी को प्रभारी अधिकारी (0131.2433023/1950) को नामित करते हुए प्रत्येक विधानसभा के लिये हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये है। जिनका विवरण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बुढाना (0131-2436763), चरथावल (01312436755), पुरकाजी (01312436759), मुजफ्फरनगर (01312436918), खतौली (01312436758), मीरापुर (01312436760) है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी  संजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार और प्रेस मीडिया एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादक व ब्यूरो चीफ/कैमरामैन उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...