मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ तमाम उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में प्रचार के लिए जुट चुके हैं। इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते कम से कम भीड़ इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके चलते प्रत्याशी ज्यादातर जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं। मीरापुर क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने अपने पारंपरिक वोटों को फिर से एकजुट करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। चंदन चौहान के दादा स्वर्गीय चौधरी नारायण सिंह प्रदेश ने उपमुख्यमंत्री पद पर रहे हैं और उनका एक बड़ा नाम जिले और प्रदेश की राजनीति में रहा है। चंदन चौहान के पिता स्व संजय चौहान भी बड़े राजनेता रहने के साथ-साथ बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं। ऐसे में चंदन चौहान के लिए मीरापुर विधानसभा सीट एक बड़ी समर्थन वाली सीट बन चुकी है। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर से है। गठबंधन के समर्थकों का मानना है कि प्रशांत के बाहरी प्रत्याशी होने के कारण अधिकतर समर्थन चंदन चौहान के पक्ष में जाएगा। इसका नजारा देखने को मिल भी रहा है। चंदन चौहान ने क्षेत्र में काफी पहले से कार्य किया है और अब एक बार फिर से वह मैदान में निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार तमाम बिरादरी को एकजुट कर विकास के लिए वे वोट मांग रहे हैं। भाजपा राज में किस तरह क्षेत्र की उपेक्षा की गई है उसे लेकर लोगों के बीच जन जागरण कर रहे हैं। चंदन को इलाके में भारी समर्थन मिल रहा है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें