सोमवार, 3 जनवरी 2022

पालिका गेट पर लगेगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा, अंजू अग्रवाल ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका बोर्ड में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के क्रियान्वयन करते होते हुए पालिका के एंट्रेंस गेट के पास वैश्य समाज के शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी महाराज पार्क एवं प्रतिमा निर्माण कार्य का शिलान्यास सभासद गण तथा वैश्य समाज के प्रबुद्ध नागरिक गन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया। स्थल पर अवर अभियंता निर्माण एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि समयबद्ध कार्य गुणवत्ता परक ड्राइंग एवं डिजाइन के आधार पर पूर्ण होना चाहिए इस अवसर पर हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी तथा सभासद गण राहुल पवार प्रवीण पीटर विपुल भटनागर नवनीत कुछल पवन चौधरी प्रेमी छाबड़ा अरविंद धनगर विवेक चुग भीष्म सिंह सरफराज आलम मोहम्मद राहत मोहम्मद अनु कुरेशी राजकुमार विकास गुप्ता प्रियांशु जैन अमित बॉबी मुनीश कुमार नौशाद कुरेशी मोहम्मद उमर संजय सक्सेना व नरेश मित्तल के अतिरिक्त व्यापारी नेता संजय मित्तल भाजपा नेता सुनील सिंघल कृष्ण गोपाल मित्तल विश्व दीप गोयल शिशु कांत गर्ग पुष्पेंद्र अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल आईटी ऑफिसर प्रियेश कुमार सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार सोनू मित्तल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

शिलान्यास के बाद माननीय अध्यक्ष  के द्वारा पालिका द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था हेतु अंकन 26 लाख दस हजार रुपए से आपूर्ति लिए गए दो  बुल ट्रेक्टर जिस पर लोडर का स्ट्रक्चर स्थापित है का विधि विधान के साथ लोकार्पण किया गया बाद में 15 रिक्शा रेडा 15 वार्डों के सफाई नायकों को वितरित किए गए अवशेष वार्डों में शीघ्र सफाई कार्य  हेतु रेडा उपलब्ध कराए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...