मंगलवार, 18 जनवरी 2022

चेकिंग के दौरान बुढ़ाना में पुलिस ने पकडा कैश

 


मुजफ्फरनगर । विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता का उलंघन करने वालों की निगरानी के लिए एसएसटी टीम का गठन किया गया है। टीम में जलनिगम के एसडीओ सुरेन्द्र कुमार परासौली चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सोलंकी को साथ लेकर कांधला मार्ग जनपद शामली के बॉर्डर पर चैकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान टीम ने कार सवार सुरेन्द्र कुमार निवासी हनुमान गढ़ राजस्थान से चार लाख रुपए बरामद किए। जो जींद हरियाणा से रुपया लेकर वाया बुढ़ाना होकर मेरठ जा रहा था। पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार के विरुद्ध आचार संहिता का उलंघन करने को लेकर कार्रवाई की है। टीम ने दो दिन पूर्व भी बुढ़ाना की बायवाला चौकी से सोनीपत हरियाणा निवासी दीपचंद से 15 लाख रुपए बरामद किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...