मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों द्वारा बड़ी धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया गया।
शिव चौक पर नगर पालिका एसोसिएशन के व्यापारियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल व विश्वदीप गोयल रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र अरोरा व महामंत्री भानु प्रताप ने किया। इस शुभ अवसर पर व्यापारियों द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया। व्यापारी नेता संजय मित्तल ने उपस्थित सभी व्यापारियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा कि चाहे कोई भी त्यौहार कोई भी पर्व रहा हो व्यापारियों ने हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने सभी व्यापारियों को मकर सक्रांति की भी हार्दिक बधाई दी। व्यापारी नेता विश्वदीप गोयल ने ने भी सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर नगर पालिका एसोसिएशन के शिशु कांत गर्ग, किशनलाल नारंग, संजय अरोरा, प्रतिक अरोड़ा, सरदार जस प्रीत सिंह, राजू तनेजा, विजय मदान, विजय तनेजा, सुधांशु अरोरा, राजेंद्र नारंग व सनी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें