सोमवार, 10 जनवरी 2022

चुनाव में हिंसा के लिए तैयार सामान सहित एक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।  खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को नंगला रूद्र जाने वाली सडक के किनारे बने भट्टा से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मौ0 नईम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम खेडी कुरैश थाना खतौली, मुजफ्फरनगर है। उसके पास से  13 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 06 तमंचा अधबने, 10 नाल 315 बोर, 02 नाल 12 बोर।, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपरकण- 01 अदद वैल्डिंग मशीन, तीन लोहा घिसने की रेती, 12 अदद टुकडे लकडी के बट के पांच ट्रेगर, एक छैनी, 20 अदद बडी स्प्रिंग, 01 अदद ग्राईन्डर मय ब्लैड, 04 अदद ग्राईन्डर ब्लैड, 14 अदद ट्रेगर, 03 अदद छोटी छेनी 02 अदद बडी छेनी, 02 अदद लोहे की चौडी पत्ती, करीब 12 मी0 तार बिजली का, एक सिंकजा लोहे का, 02 सिन्डासी, दो सुम्भी, ड्रिल मशीन के बर्मे 02 अदद, 02 अदद लोहे काटने की आरी मय ब्लैड, 10 अदद आरी के ब्लैड, एक पैकेट वैल्डिंग राड, 16 अदद छोटी पत्ती, 10 अदद बडी पत्ती, 01 अदद बाँक, 01 अदद गोल रेती, एक भट्टी में आग जलाने का पंखा,एक ड्रिल मशीन,  02 अदद ठिये लोहे, 02 अदद पिलास , 50 अदद लोहे के छोटे गुटके , 05 अदद रेगमाल पत्ती 02 अदद लोहे की हथोडी, 30 अदद छोटी स्प्रिंग, 04 अदद रेती छोटी बडी, 02 अदद पँचकस , 01 अदद ईमरजेन्सी लाईट आदि।

 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को चोरी छीपे बना रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। 


  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...