रविवार, 2 जनवरी 2022

दरोगा जी से ठग लिए पचपन हजार रुपये


मुजफ्फरनगर । साइबर ठगों ने पुलिस उपनिरीक्षक से 55 हजार रुपये ठग लिए। साइबर हेल्प सेन्टर ने 20,000 रुपये वापस करा दिए ।

 उपनिरीक्षक अजयवीर सिंह जनपद  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा कोषागार अधिकारी बनकर पेंशन अकाउन्ट वेरीफाई करने के नाम से रिमोट एक्सिस ऐप्लीकेशन डाउनलोड कराकर 55 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्टेट बैंक आफ इन्डिया को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 55 हजार रूपये में से 20 हजार रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...