सोमवार, 17 जनवरी 2022

सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी ही होंगे गठबंधन के सदर विधानसभा से प्रत्याशी, हुआ फाइनल

 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। 

समाजवादी पार्टी के आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप के छोटे बेटे सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट फाइनल हो गया था। जिसको लेकर सदर विधानसभा सीट में ब्राह्मण, पाल, बाल्मीकि एवँ मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसको देखते हुए पार्टी के आलाकमान ने राकेश शर्मा और सौरव स्वरूप उर्फ बंटी को दोबारा पार्टी कार्यालय बुलाकर दोनों में सौरव स्वरूप उर्फ बंटी को पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ाने की बात की। जिस पर दोनों की सहमति बन गई और जिले की सदर विधानसभा में चल रही प्रत्याशी बदलने की बातों पर लग गया है। अब गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी ही सदर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...