मुजफ्फरनगर। नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव बझेडी मे आज दोपहर के वक्त हुए दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया। मिली जानकारी के अनुसार गंाव बझेडी मे तालाब के समीप खेल रहे दो बच्चे तालाब मे डूब गए। इस हादसे मे तालाब मे डूबने से एक बच्चें मौत हो गई तथा समाचार लिखे जाने तक तालाब मे डूबे दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। बताया जाता है कि बसीकला निवासी करीब 7 वर्षीय समीयान पुत्र नदीम गंाव बझेडी मे अपनी रिश्तेदारी मे आया हुआ था। जो कि अपने छोटे भाई करीब 6 वर्षीय नईम के साथ गांव बझेडी मे तालाब के समीप खेल रहा था कि खेलते वक्त अचानक तालाब मे गिर डूब जाने से समीयान की मौत हो गई जबकि उसके छोटे भाई नईम को पुलिस द्वारा गोताखोरो की मदद से तलाशा जा रहा है। इस हादसे पर बालक के परिजनो सहित अनेक दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें