मुजफ्फरनगर । इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा इनर व्हील डे मनाया गया।
सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा इनर व्हील डे मनाया गया जिसमे क्लब द्वारा वैदिक पुत्री पाठशाला में लड़कियों की स्वछता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुई शोचालय का नवीनीकरण कराया गया क्लब के 55 साल पूरे होने पर।मुख्य अथिति श्रीमती संतोष शर्मा ऐसी. मेंबर इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 310 रही और उन्होंने लड़कियों की स्वछता और स्वआस्थ के लिए क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा किये गए प्रयास की बहुत ही सरहाना की और कहा कि यह नागरिकों के लिए बहुत अनुकरणीय भी है ।
क्लब अध्य्क्ष डॉ रिंकू एस गोयल ने कहा इनरव्हील क्लब ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर ऐसे सामाजिक कार्यो में तत्पर रहता हैं और मुज़फ्फरनगर के हमेशा सामाजिक कार्यों में भर चर कर हिसा लेता हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती स्मृति , विभा, अंजलि का योगदान रहा। वैदिक पुत्री पाठशाला की प्रदनाचार्य डॉ राजेश जी ने भी क्लब की काफी सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें