मंगलवार, 4 जनवरी 2022

स्वास्थ्य मेले में इलाज के लिए उमड़े लोग

 मुजफ्फरनगर । जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सांसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया गया।मेले का शुभारंभ संयुक्त रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल ,जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह , विधायक  उमेश मलिक,  विधायक प्रमोद ऊंटवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा फीता काटकर एवम दीप प्रज्वलित करके किया गया।

स्वास्थ्य मेले में 50 से अधिक स्टाल लगाए गए थे जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श देकर निशुल्क दवाई वितरण की गई इसके साथ ही मेले में विभिन्न प्रकार की जांचे,जैसे अल्ट्रासाउंड ईसीजी, सीबी नेट मशीन द्वारा टीबी की जांच एवं अन्य पैथोलॉजी जांच भी निशुल्क की गई। मेले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई जिनमें वरिष्ठ निजी चिकित्सक डॉक्टर एम.के. बंसल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश जैन ,डॉक्टर ईश्वर चंद्रा, डॉक्टर गजराज सिंह, डॉ डीएस मलिक, डॉ रविंद्र जैन, डॉ पंकज सिंह डॉ हेमंतकुमार, डॉ मनोज काबरा, डॉक्टर अभिषेक यादव ,डॉक्टर रवि त्यागी एवं डॉक्टर दिव्या त्यागी सहित दर्जनों निजी चिकित्सकों द्वारा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य मेले में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के चिकित्सकों द्वारा भी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति, आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों द्वारा भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।

मेले में 7421 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ दवाई वितरण जांच एवं 15 से 18 आयु वर्ग तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरणभी किया गया। मेले में 36 लोगो के द्वारा रक्तदान भी किया गया, मेले में एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं बीजेएमसी एस डी ग्रुप के छात्रों का विशेष सहयोग रहा मेले में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ वीके जैन, डॉक्टर योगेंद्र तिरखा, डॉ किशोर आहूजा, डॉ संजय गुप्ता, डॉक्टर लोकेश गुप्ता सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार डॉक्टर शरण सिंह, डॉक्टर प्रशांत कुमार, डॉ राजीव निगम , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा सहित समस्त जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी दिन बुधवार को भी राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में स्वास्थ्य मेला रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...