लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।
टिकट पर मनाही के कारण पहले रूठे इमरान मसूद अब सपा में बने रहेंगे। कांग्रेस छोड़कर चौराहे पर खड़े इमरान मसूद का एक वीडियो कल वायरल हो रहा था। इसमें वह मुसलमानों से एक होने की बात कह रहे थे। इसी दबाव में उन्होंने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात कर सपा के लिए काम करने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर ट्वीट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें