बुधवार, 26 जनवरी 2022

भाजपा ही देगी विकास और अपराध मुक्त व्यवस्था : स्वतंत्र देव सिंह

 








मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के लिए जन संपर्क करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज मुजफ्फरनगर पहुंचे। रात्रि में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद यहीं पर प्रवास करेंगे। 

कार्यकर्ता बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा की युवा शक्ति एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर चल रही इस डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के कार्यों को पंख लगाए हैं। कोरोना काल के दौरान कोई भूखा ना सोए संकल्प के साथ हर घर में सरकार द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले का राशन मुफ्त में दिया गया। सड़क से लेकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार ने संगठित होकर कार्य किया। सपा की सरकार में गुंडों का राज होता है गुंडों को संरक्षण दिया जाता है समाजवादी सरकार हमेशा से गुंडों की सरकार रही है प्रदेश में गुंडाराज रहा है। सपा को वोट देने का मतलब है प्रदेश में एक बार फिर से गुंडाराज कायम करना। उन्होंने भाषण में कहा कि भाजपा के सदर विधानसभा से प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल लगातार जनता की सेवा करते आ रहे हैं दो बार से विधायक रहे हैं आगे भी सदर विधानसभा की जनता उनको जीताकर लखनऊ भेजेगी और अब स्वतंत्र प्रभार मंत्री के स्थान पर जल्दी उनको सरकार आने पर कैबिनेट की जिम्मेदारी देकर जिले के विकास के लिए सरकार पूर्ण रूप से कार्य करेगी। आप सभी से निवेदन है आने वाली फरवरी की 10 तारीख को सदर विधानसभा से कपिल देव अग्रवाल को चुनाव जीता कर भाजपा को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों का प्रेम और सानिध्य मुझे मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन वाली सरकार ने प्रदेश एवं देश में चहुमुखी विकास को चार चांद लगाए हैं। कुछ कार्य मेरी सदर विधानसभा में आचार संहिता लागू होने के कारण बाकी रह गए हैं। जिनको जल्दी सरकार बनने पर आपके सहयोग से मेरे विधायक बनने पर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी सहित गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन केवल और केवल एक पक्ष के लिए कार्य करता है। उनके द्वारा  देश एवं प्रदेश के लिए किए गए जितने भी कार्य हैं वह सभी एक पक्ष के लिए किए गए कार्य हैं, लेकिन ऐसे देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार आई है तब से प्रदेश से अपराध बिल्कुल खत्म हो गया है सभी चैन की सांस ले रहे हैं।बहन बेटियां सुकून के साथ आ जा सकती हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मुजफ्फरनगर के प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, डॉक्टर पुरुषोत्तम यशपाल पवार, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला मंत्री सचिन सिंघल, पवन छाबड़ा, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल गोयल, पूर्व सभासद योगेश मित्तल, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, विशाल गर्ग, रजत गोयल श्रवण गुप्ता, प्रवीण जैन, राजकुमार छाबड़ा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक काकरान, शुभम भारद्वाज पवन छाबड़ा, अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...