शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

नामांकन के पहले दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी ने संभाली कमान




मुजफ्फरनगर।  विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर आज 14 जनवरी को नामांकन का पहला दिन है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कचहरी परिसर में बैरिकेडिंग कर दी गई है और मौके पर भारी पुलिस फोर्स लगाया गया है वई नामांकन के लिए दो एंट्री प्वाइंट बनाए गए जहां पर मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है और बैरिकेडिंग की गई है एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज नामांकन का पहला दिन है और अधिकतर आज नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा खरीदे जाएंगे जिसकी सुरक्षा को लेकर हमने पूरी प्लानिंग की हुई है और दो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं उम्मीदवार सुरक्षा के मापदंडों पर खरा उतरकर ही कचहरी परिसर में प्रवेश पा सकेगा और उम्मीदवार के साथ केवल 2 लोग ही अंदर जा पाएंगे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग करके ही अंदर भेजा जाएगा वाहनों का प्रवेश कचहरी परिसर के अंदर प्रतिबंधित है लोकल आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है अधिवक्ताओं का अंदर प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है जो भी अंदर जाएंगे वे सुरक्षा व्यवस्था को पार करके ही अंदर जा पाएंगे लगातार मुजफ्फरनगर पुलिस आगामी विधानसभा 2022 चुनाव सुरक्षित संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी कचहरी परिसर से 200 मीटर पहले भी एंट्री गेट बनाया गया है जहां से उम्मीदवार ही प्रवेश पा सकेंगे मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की प्लाटून भी लगाई गई है वई अब तक जनपद के अंदर दो आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे दर्ज किए गए हैं और लगातार हम सोशल मीडिया पर निगाहें बनाई हुए है जहां से हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है एसपी सिटी अर्पित विजवर्गीय और सीओ सदर वैभव कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस को ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए थाना सिविल लाइन इंचार्ज बिजेंद्र सिंह रावत कचहरी परिसर की सुरक्षा पर मुस्तैद नजर आए


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...