मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सर्विस रोड पर खड़ी बाइक को दिनदहाड़े चोरी करके फरार हुए चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से उक्त बाइक के अलावा तीन अन्य चोरी की बाइक एवं स्कूटी भी बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार की रात दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नावला फ्लाईओवर के पास से गश्त के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पुलिस ने हिरासत में लिए गए जनपद मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव पचगांव पट्टी सावल निवासी विक्की उर्फ हरेंद्र राघव पुत्र सतवीर सिंह, जनपद गाजियाबाद के थाना व कस्बा मोदीनगर निवासी शेखर शर्मा उर्फ गौरव पुत्र रतन लाल शर्मा तथा आशु पुत्र गजेंद्र के अलावा मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी बबलू उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र विजयपाल के कब्जे से गाजियाबाद के मोदीनगर से चुराई गई एवेंजर बाइक, हरिद्वार के रुड़की से चुराई गई लाल रंग की स्कूटी तथा गाजियाबाद के मोदीनगर से चुराई गई बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर मंसूरपुर तिराहे पर सर्विस रोड से 4 जनवरी को चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोका व एक जिंदा कारतूस एवं 12 बोर का एक खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने लिखापढी करने के बाद चारों वाहन चोरों को जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें