पुरकाजी । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैसानी में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल द्वारा ग्राम प्रधानो से मिलकर उनका तथा ग्राम के लोगों का हालचाल जाना गया। इस दौरान मौके पर राजकुमार प्रधान तेजलहेड़ा, सन्तराम प्रधान फलौदा, रवि प्रधान घुमावटी, नीरज त्यागी प्रधान खाईखेड़ी, नवीन त्यागी ग्राम भैसानी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें