लखनऊ । रविवार को करीब 11 बजे दिन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर उस समय खलबली मच गई, जब यहां पर पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया।
बताया गया है कि अलीगढ़ के छर्रा से टिकट पाने के प्रयास में लम्बे समय से लगे ठाकुर आदित्य सिंह लोधी को जब निराशा मिली तो उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया। अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जवानी और जीवन को पार्टी के लिए खपा दिया है। वह अलीगढ़ के छर्रा से टिकट नहीं मिलने नाराज हैं। पुलिस ने आदित्य ठाकुर को हिरासत में ले लिया है। उनको मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें