मुज़फ्फरनगर। गत 5 दिसंबर को पुरकाजी पुलिस ने स्कूल छात्राओं के यौन शोषण के मामले में मामला दर्ज कर आरोपी स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह जेल भेजे गए मामले में आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा पोक्सो के विशेष ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने अभी तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल ने होने पर दोनों की न्यायिक हिरासत 17 जनवरी तक बढ़ा दी है।
पुरकाजी पुलिस ने दो स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के विरुद्ध स्कूल छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में कई संगीन धराव 328,354 ,506 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर पीड़िताओं के कोर्ट में बयान दरज कराए थे मामला हाईलाइट होने पर कई राजनीतिक व समाजसेवी संगठन के नेताओं ने पीड़िताओं के गांव जाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। यह मामला राज्यसभा मे भी उठा था
बता दें की गत 18 नवंबर 2021 को 17 छात्राओं को प्रेक्टिकल के बहाने पुरकाजी के कम्हेड़ा स्कूल में रखकर यौन उत्पीड़न व धमकी देने के घटना को लेकर पुलिस ने गत 5 दिसंबर को मामला दर्ज किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें