शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

कपिलदेव अग्रवाल ने किया कई सडकों का शिलान्यास



मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एमडीए से प्रस्तावित करोडों रूपये की सडकों का शिलान्यास कर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से बनने वाली कई सड़कों का शिलान्यास नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने किया जिनमें साकेत की मुख्य सडक, रामपुरी - आनंदपुरी की सडकें आदि शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रही है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है। भारत में प्रतिदिन बड़े-बड़े हाईवे, सडकों, मार्गों का निर्माण हो रहा है और हर गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर सभी जाति - धर्म के लोगों को सम्मान मिला है। देश की जनता रामराज की अनुभूति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2022 में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तथा योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री होंगे।

कपिल देव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पराशर, दल सिंह वर्मा, शिवराज त्यागी, रोहताश पाल, मनोज पंवार, संजय सक्सेना सभासद, आदेश गौतम, नीरज गौतम, दयाल कश्यप, मनोज लेमन, नरेंद्र चौधरी, नंद किशोर, आर०के० त्यागी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...