मंगलवार, 11 जनवरी 2022

डराने धमकाने वालों का होगा इलाज : डीएम


मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु कूकड़ा, बागोवाली में संभ्रांत एवं सम्मानित  व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद मुज़फ्फरनगर में प्रथम चरण 10 फरवरी 2022 आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को होना है इसलिए आप लोगो से विचार विमर्श करना मुख्य उद्देश्य है। जिससे ग्रामीण स्तर पर किसी भी मतदाता को कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई गांव में दंबगता करता है अथवा दबाव बनाकर परेशान करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को दे। इस प्रकार के लोगो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराना है। मीटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी। चुनाव क दृष्टिगत जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर-9690112112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...