शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

जानिए कल किस किस ने खरीदा नामांकन पत्र

 


मुजफ्फरनगर । प्रथम चरण के चुनाव के नामांकन को लेकर कचहरी में पुलिस फोर्स तैनात रही। कचहरी के मुख्य गेट से वहनों की एंट्री बंद रही। छह विधानसभा सदर, मीरापुर, खतौली, बुढाना, पुरकाजी, चरथावल क्षेत्र से नमांकन भरने के लिए कचहरी में नामांकन कक्षों की व्यवस्था की गई। सभी नामांकन कक्षों के बाहर पुलिस सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था रही। वहीं नामांकन कक्ष के बाहर नोटिस चस्पा किए गए। बिना मास्क के अंदर प्रवेश वर्जित रखा गया। नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नहीं किया है। पहले दिन करीब 33 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

मीरांपुर विधानसभा सीट

मीरापुर विधानसभा सीट के लिए तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। पहला नामांकन पत्र सपा प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान और दूसरा नामांकन उनकी पत्नी यशिका चौहान ने खरीदा है। वहीं तीसरा नामांकन पत्र मजदूर किसान यूनियन पार्टी की प्रत्याशी शमसीदा ने खरीदा है।

खतौली विधानसभा सीट

खतौली विधानसभा सीट के लिए दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी यजपाल सिंह और शेलू हरबीर ने खरीदा है।

बुढ़ाना विधानसभा सीट

बुढ़ाना सीट के लिए पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण कुमार, राजेन्द्र और आजाद समाज पार्टी से सलीम, जय समता पार्टी से नील कुमार, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से रणवीर सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा है।

मुजफ्फरनगर शहर सीट

मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से दस नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। सपा से गौरव स्वरूप, भाजपा से कपिल देव अग्रवाल, कांग्रेस से मेहराज जहां, भारत लोक सेवक पार्टी से कृष्ण पाल सिंह, कांग्रेस से सुबोध शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी सुलतान, राम निवास, राहुल जैन, राज किशोर, धीरज महेश्वरी ने नामांकन पत्र खरीदे है।

पुरकाजी सीट

पुरकाजी विधानसभा सीट के लिए राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से माधव राम, आप पार्टी से विकास कुमार, बीएसपी पार्टी से सुरेन्द्र पाल, कांग्रेस पार्टी से गीता काकरान, बहुजन मुक्ति पार्टी से कविता और मजदूर किसान यूनियन पार्टी से सुनिता ने नामांकन पत्र खरीदा है।

चरथावल सीट

चरथावल विधानसभा सीट से सात नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। सपा पार्टी से पंकज मलिक, भाजपा से नरेन्द्र कश्यप, बसपा से सलमान, आप पार्टी से आफताब, जय समता पार्टी से संगीता सागर, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से रवित कश्यप और निर्दलीय प्रत्याशी सलीम मलिक ने नामांकन पत्र खरीदा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...