सोमवार, 3 जनवरी 2022


मुजफ्फरनगर । इंजिनियर्स क्लब द्वारा गांधी पालीटेक्निक मुजफ्फरनगर एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर नए साल 2022 के प्रारम्भ पर गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध, विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित करके सांस्कृतिक संध्या आयोजन के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया l

बालाजी चौक टाउन हॉल रोड़ स्थित महफिल रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इं० शैलेन्द्र कुमार, मुख्य अभियन्ता नलकूप पश्चिम मेरठ व इं० सुनील कपूर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, गाज़ियाबाद विशिष्ट अतिथि इं० अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड मुजफ्फरनगर व इं० सतेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रसारण नोएडा रहे l कार्यक्रम में सहारनपुर से रेलवे के वरिष्ठ खण्ड अभियंता इं० पंकज कुमार, गंगा नहर खण्ड मुजफ्फरनगर के सहायक अभियंता इं० हरीश चन्द, वरिष्ठ खण्ड अभियंता (रेलपथ) इं० मनोज यादव, इं प्रवीण कुमार, बजाज शुगर मिल के वरिष्ठ प्रबन्धक इं० नीरज गुप्ता, त्रिवेणी ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक राजेश सिंह, शिवालिक एंटरप्राइजेज के इं० मनोज गुप्ता, नलकूप खण्ड के इं० अमित गौतम, कोषागार मुजफ्फरनगर के लेखाकार सच्चा सिंह, बोनांजा पोर्टफोलियो लिमिटेड के इं० प्रशान्त कुच्छ्ल, एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष इं० अजय सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा l

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजिनियर्स क्लब के अध्यक्ष, अधिशासी अभियन्ता इं० राज कुमार चैंपियन ने व संचालन इंजिनियर्स क्लब के सचिव इं० बसंत कुमार गोयल एवं आर्टिस्ट रमेश केस्टो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया लु बीनू, वैष्णवी, आरती, बबीता, कोरियोग्राफर सन्नी रावत आदि द्वारा एकल एवं युग्ल नृत्य की एक से बढकर प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...