रविवार, 2 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर का स्वास्थ्य विभाग बेसुध, बढ़ रहा है कोरोना, मिले दो नए मरीज़

 


मुजफ्फरनगर । देश एवं प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग ना दिखा रहा है और ना ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार के उन आदेशों जिनमें कोरोना की टेस्टिंग पूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए कहां गया है।जिन पर अमल नहीं किया जा रहा है. न ही जिले का स्वास्थ्य विभाग जिले में आ रहे हैं कोरोना संक्रमित होगी संख्या की सूची जारी कर रहा है। लखनऊ से जारी हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में मुजफ्फरनगर जिले से दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह की कोई अपडेट जारी नहीं की जा रही है। उससे लगता है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना का लेकर सजग नहीं है और आंकड़ों को छुपाने में लगा हुआ है।लखनऊ स्तर से जारी की गई सूची में जिले में अभी 9 मरीजों की सक्रियता दिखाई जा रही है वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों से हुई वार्ता में उन्होंने बताया है कि जिले में बड़ी संख्या में कोरोंना के सक्रिय मामले चल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...