मुजफ्फरनगर। समाजसेवी कुंवर आलोक स्वरूप के बेटे प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा मे पहंुचे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो, उद्यमियो व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, धार्मिक एपवपं सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियो तथा समाज के गणमान्य लोगो ने स्व.प्रणव स्वरूप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि नगर के समाजसेवी एवं उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरूप का विगत 31 दिसम्बर 2021 को एक हादसे के तहत आकस्मिक निधन हो गया था। मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल प्रणव स्वरूप के निधन के दुखद समाचार से शहर मे शोक की लहर दौड गई और हर कोई इस दुखभरी खबर से हतभ्रत रह गया। कई गणमान्य लोगों सहित अनेको ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी। भोपा रोड स्थित राजभवन मे स्व.प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा आयोजित की गई। मेरठ से आये पवन चुघ और उनके साथियों ने भजनों के माध्यम से श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी विरेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,मुफ्ति जुल्फिकार, पूर्व मंत्री महेश बंसल, समाजसेवी राकेश शर्मा, भूदेव सिंह,व्यापारी नेता संजय मित्तल, संदीप जैन, भाजपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा नेता राहुल गोयल, भाजपा नेता श्री मोहन तायल डा.अभिषेक जैन, भाजपा नेता सुखदर्शन सिह बेदी,सिविल बार संघ के पूर्व महासचिव बिजेन्द्र मलिक, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी, पूर्व डीजीसी सिविल माधूरी सिह, किसान नेता राजीव बालियान, भाजपा नेता अशोक बाठला, गौहर सिददकी, सपा नेता गौरव स्वरूप,सुनील गर्ग एड.,सपा नेता शलभ गुप्ता,दिलशाद पहलवान, सपा नेता अनिल लोहिया, पूर्व सभासद अरविंद गुप्ता,राजीव बंसल,भाजपा नेता कुश पुरी, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग,समाजसेवी समर्थ प्रकाश, जिला पंचायत के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा,,पीयूष अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल,मनोज बाठला, भाजपा नेता अशोक बाठला, अनिल जैन,पूर्व चेयरमैन अनिल तायल, जे.पी.गोयल, डा.जे.पी.सविता, उद्यमी मुकेश बिन्दल, विश्वदीप गोयल, अरविंद त्यागी ब्लाॅक प्रमुख,विवेक गर्ग,सभासद प्रेमी छाबडा,राजकुमा रहेजा, मौ.तारिक,नीलकमल पुरी,प्रो.राजेश गर्ग, अजय जैमिनी, रोशन लाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, मीडिया अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, संजय अग्रवाल, टी आर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया सहित अनेक गणमान्य लोग एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें