मुजफ्फरनगर। जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को लेकर जहां अभी तक असमंजस है वहीं दूसरी ओर भाजपा हाईकमान इस सीट से किसी भी कीमत पर जाट या गुर्जर प्रत्याशी को चुनाव लडाने की तैयारी कर रही है जिनमें मुख्यरूप से जोगेंद्र वर्मा, जानसठ चेयरमैन प्रविंदर भड़ाना एवं पुराने भाजपा नेता यशपाल पंवार के नाम चर्चा में हैं। इन तीनो के अलावा एक और अन्य प्रत्याशी संदीप गुर्जर को स्क्रीनिंग में शामिल किया गया है। देखा जाए तो दोनों ही प्रत्याशी अपने जातिगत गुर्जर मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हैं। गौरतलब है कि यशपाल पवार 2007 में भी भाजपा से (मोरना) इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें