मुज़फ्फरनगर । गठबंधन प्रत्याशी बंटी सपा नेता राकेश शर्मा के आवास पहुंचे। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के प्रयास से मन मुटाव हुए दूर। सौरभ स्वरूप बोले राकेश बब्बल समान छोटे भाई है। वही राकेश शर्मा ने कहा कि मेरे लिए अखिलेश व पार्टी का आदेश सर्वोपरि हैं, जान लगा दूंगा चुनाव जिताने मे। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने वादा किया कि सरकार बनने पर राकेश शर्मा को दिलवायेंगे उचित सम्मान।
आपको बता दें कि सौरभ स्वरूप का मुजफ्फरनगर की शहर सीट पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में टिकट होने के बाद ब्राह्मण समाज में रोष उत्पन्न हो गया था, ब्राह्मण समाज राकेश शर्मा के लिए टिकट की मांग कर रहा था और लगातार सौरभ स्वरूप का जबरदस्त विरोध भी ब्राह्मण समाज द्वारा किया जा रहा था। आज की यह तस्वीर सामने आने के बाद इस विरोध पर लगाम लग गई है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें