बुधवार, 12 जनवरी 2022

शांति भंग करने वाले पर दो लाख जुर्माना


मुजफ्फरनगर । शांति भंग करने की आशंका के आरोपी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र सिखेडा के गांव धन्धेडा के रहने वाले माजिद पुत्र लियाकत के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में 107/116 CRPC की कार्यवाही की गयी थी एवं 107/116(3) CRPC की कार्यवाही भी की गयी। 

माजिद उपरोक्त द्वारा इसके उपरांत भी गांव में झगडा करने एवं 116(3) CRPC में माजिद द्वारा दिए गए बंधपत्र का उल्लंघन करने पर थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 122B CRPC की कार्यवाही की गई एवं 02 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। अभियुक्त माजिद उपरोक्त से *शीघ्र ही धारा 122B CRPC के अन्तर्गत लगाया गया 02 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...