सोमवार, 10 जनवरी 2022

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में गूंजा पुरकाजी विधानसभा का मुद्दा, बाकी के नाम पर लगी मुहर

 


लखनऊ। भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग गई है। जिसको लेकर फाइल फाइनल होने के लिए दिल्ली भेज दी गई है। 

आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर सांसद डॉक्टर संजीव बालियान सहित चुनाव समिति के सदस्यों के बीच हुई बैठक के बाद प्रथम चरण के सभी प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी गई है।चुनाव समिति के बीच हुई बैठक में काफी देर मंत्रणा के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण की 75 विधानसभा सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाकर फाइल को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। कल दिल्ली में केंद्रीय समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ में बैठक के दौरान पुरकाजी विधानसभा में वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए पार्टी द्वारा नए प्रत्याशी को लाने की बात कही गई है। वहीं दूसरी ओर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भी जाट और गुज्जर मामले को देखते हुए इस सीट के लिए केंद्रीय समिति को सर्वे सर्वा बनाया गया है। जिले की बाकी सभी 4 सीटों पर लगभग प्रत्याशियों के नाम नामित किए जा चुके हैं. जिनको लेकर केंद्रीय समिति द्वारा जल्द ही मोहर लगा कर घोषणा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...